प्रिय रीडर!
इस पोस्ट में आपको Electric Scooter VS Petrol Scooter के संबंध में बताया गया है।
Electric Scooter VS Petrol Scooter?
सबसे से पहले हम आपको बता दें कि electric scooter/scooty और petrol scooter कैसे काम करता है। इलेक्ट्रिक स्कूटी को बैटरी के द्वारा चलाया जाता है। इसके विपरीत पेट्रोल स्कूटी को पेट्रोल के द्वारा चलाया जाता है।
Electric VS Petrol Scooter में से किसे लेना चाहिये?
Electric और Petrol Scooty or Scooter खरीदने से पहले हमें अपनी जरूरतों को और कुछ ध्यान देने योग्य बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।
जो कुछ निम्न है👇
1. आप प्रतिदिन कितने किलोमीटर की ड्राइविंग करते हैं?
2. आपको हर दिन की रनिंग देखनी होगी?
3. कितने लोग स्कूटर पर बैठकर सवारी करेयेंगे?
4. आपका बजट कितना है?
5. स्कूटर की पावर और पिकअप कैसा होना चाहिए?
6. कहीं आप Environment प्रेमी तो नहीं हैं? ये सभी देखना जरूरी है।
Electric Vs Petrol Scooter
इन दिनों पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ते Air Pollution को देखते हुए लोगों की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ती जा रही है। ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटरों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं। इसके साथ वह पेट्रोल स्कूटरों को भी पसंद करते हैं।
समय के साथ साथ कंपनियां, electric or petrol स्कूटरों के नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं। जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं। अब ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना सही है या पेट्रोल, लोगों में एक कंफ्यूजन बनी रहती है। आईये जानते हैं👇
Comparison points
1. Environmental Effects:- Electric scooter में लगभग zero emission, zero noise Pollution होता है, और जबकि Petrol scooter में emission, Noise Pollutionज्यादा होता है।
2. Energy/Fuel:- इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी द्वारा operate किया जाता है। जबकि पेट्रोल स्कूटर को पेट्रोल के द्वारा चलाया जाता है।
3. Range:- इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की एक सीमा होती है जो उसके प्रति चार्ज निर्भर करती है, लेकिन सीमा कुछ kms तक सीमित होती है। जबकि पेट्रोल स्कूटर रेंज की सीमा अधिक होती जो उसके टैंक की कैपेसिटी पर निर्भर होती है। लंबी दूरी जैसे 70-80 km से ज्यादा दूरी के लिए पेट्रोल स्कूटर एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
4. Performance:- Eइलेक्ट्रिक स्कूटर Low Pickup, Quick Operate और Low Power का होता है। जबकि Petrol Scooter High Power और High Pickup के साथ उपलब्ध होता है।
5. Maintenance:- इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम Moving parts होने के कारण कम maintenance होता है। जबकि Petrol Scooter में ज्यादा Moving Parts होने के कारण ज्यादा Maintenance होता।
6. Buying Cost:- इलेक्ट्रिक स्कूटरकी कीमत पेट्रोल स्कूटर की अपेक्षा ज्यादा होती है। और पेट्रोल स्कूटर की कीमत इसकी अपेक्षा बहुत कम होती है। औसतन एक अच्छी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1.5 लाख तक हो सकती है, जबकि एक अच्छा पेट्रोल स्कूटर 1 लाख तक कि कीमत में आसानी से लिया जा सकता है।
7. Operative/Running Cost:- इलेक्ट्रिक स्कूटर की running cost काफी कम होती है और इसको एक बार फुल चार्ज करने के लिए लगभग 3-4 इलेक्ट्रिक यूनिट की आवश्यकता होती है। जबकि पेट्रोल स्कूटर की running cost ज्यादा होती है और यह cost पेट्रोल के रेट पर निर्भर करती है।
8. Charging Staion vs Petrol station:- आपके क्षेत्र में कितने Charging Staion हैं इसका ध्यान बहुत आवश्यक है। जबकि पेट्रोल स्टेशन हर जगह पर आसानी से उपलब्ध हैं। Electric scooter/vehicle को खरीदने से पहले ध्यान में इसका रखना आवश्यक है। यदि आपके आसपास Charging Staion नहीं हैं तो Electric scooter/vehicle को खरीदना आपके लिए एक गलत निर्णय हो सकता है।
लेकिन Electric scooter/vehicle को आप घर पर भी चार्ज कर सकते हैं, जिसमें सामान्यतः 5-6 घंटे का समय लगता है। लेकिन यह समय उसकी रेंज और मोटर की kwh power पर भी निर्भर करता।
9. How many passengers on ride:- इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले ये जान ले कि आपके स्कूटर पर एक साथ कितने लोग सवार होंगे, वैसे तो स्कूटर दो सबारियों के अनुरूप होता है, लेकिन एक कि अपेक्षा दो लोगों के बैठने पर इनकी रेंज काफी कम हो जाती है। जबकि इसके अपेक्षा पेट्रोल स्कूटर पर इसका ज्यादा असर नहीं होता है।
इन्हें भी पढ़े 👇