इन दिनों पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ते Air Pollution को देखते हुए लोगों की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ती जा रही है। 

Electric Vs Petrol

समय के साथ-साथ कंपनियां, स्कूटरों के नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं। अब ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना सही है या पेट्रोल, लोगों में एक कंफ्यूजन बनी रहती है। आईये जानते हैं 

Electric Vs Petrol

स्कूटर खरीदने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। 1. आप प्रतिदिन कितने किलोमीटर की ड्राइविंग करते हैं? 2. कितने लोग स्कूटर पर बैठकर सवारी करेयेंगे? 3. आपका बजट कितना है,

Electric Vs Petrol

Electric Vs Petrol

1. Environmental Effects

Electric scooter में लगभग zero emission, zero noise Pollution होता है, और जबकि Petrol scooter में emission, Noise Pollutionज्यादा होता है।

Electric Vs Petrol

2. Energy/Fuel

इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी द्वारा operate किया जाता है। जबकि पेट्रोल स्कूटर को पेट्रोल के द्वारा चलाया जाता है।

Electric Vs Petrol

3. Maintenance

इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम Moving parts होने के कारण कम maintenance होता है। जबकि Petrol Scooter में ज्यादा Moving Parts होने के कारण ज्यादा Maintenance होता।

Electric Vs Petrol

4. Operative/Running Cost

इलेक्ट्रिक स्कूटर की running cost काफी कम होती है, जबकि पेट्रोल स्कूटर की running cost ज्यादा होती है और यह cost पेट्रोल के रेट पर निर्भर करती है।

Electric Vs Petrol

5. Buying Cost

इलेक्ट्रिक स्कूटरकी कीमत  ज्यादा होती है। औसतन एक अच्छी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1.5 लाख तक हो सकती है