- E. Induction hardening :-
Induction hardening एक सरफेस hardning विधि है।
इस विधि के अन्तर्गत कॉपर की बनी कुण्डलियों (coils) में उच्च आवृत्ति (High frequency) व उच्च एम्पियर के साथ प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) प्रवाहित की जाती है।
जेसा चित्र में दिखाया गया है
जिसके कारण Coils induction heat के द्वारा लाल गर्म हो जाती हैं। तथा कुण्डलियों के मध्य में कार्य-खण्ड को कुछ समय के लिए रखा जाता है
साथ ही पानी की फुहार से द्रुतशीतलन (quenching) भी किया जाता है।
जिसके फलस्वरूप कॉम्पोनेन्ट की सतह हार्ड हो जाती हो है।
Process
इंडक्शन हीटिंग एक नॉन कॉन्टैक्ट हीटिंग प्रक्रिया है जो वर्क-पीस की
सतह परत के अंदर गर्मी पैदा करने के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के सिद्धांत का उपयोग करती है।
इसमे conductive कॉम्पोनेन्ट को एक strong alternating magnetic field में रखकर,
कोपर की कॉइल में विधुत धारा प्रवाहित किया जा जाती है जिससे कॉम्पोनेन्ट में H=I^2 R T के कारण heat पैदा होती है।
H= Heat, I= Current, R= Registaance & T= Temperature
इस उत्पन्न हीट के कारण ही कॉम्पोनेन्ट की सतह अत्यधिक लाल गर्म हो जाती है।
जिसके फलस्वरूप कॉम्पोनेन्ट का हीट ट्रीटमेंट कर लिया जाता है।
इसीलिए इस विधि को Induction hardening कहते हैं। इस क्रिया द्वारा 0.1 से 1 mm तक कि हार्ड सरफेस प्राप्त की जा सकती है।
इस process के द्वारा कॉम्पोनेन्ट की सतह 2 से 3 मिमी गहराई तक कुछ सेकण्ड के समय में गरम हो जाती है।
ये बहुत तेज और कम खर्चीली विधि है।
Mild steel, medium carbon steel alloy steel ऊष्मा उपचार तापमान लगभग 800°C तक होता है।
Advantage of induction hardening
कार्यखण्ड पर प्रेरण कठोरण से निम्नलिखित लाभ हैं।
1. कठोरण की गहराई, चौड़ाई में वितरण (distribution in width) तथा तापक्रम आसानी से नियंत्रण किया जा सकता हैं।
2. इस विधि में कम समय (time required) तथा कम विरूपण (distortion ) की वजह से componants की सतह पपड़ी (scales) आदि से मुक्त (free) रहती है।
3. इस विधि का उपयोग mass production में किया जा सकता है क्योंकी इसमें समय कम लगता है।