What is Management in Hindi : Management क्या है?

Introduction:-

Management किसी भी इंडस्ट्री या संस्था मैं वह function है जो उस foundation के उद्देश्य और

लक्ष्यों की ओर आकर्षित होने वाली एक्टिविटी को संगठित organised करता है

एवं कंट्रोल करता है अथवा प्रत्येक आर्थिक क्रिया एवं उपभोक्ताओं को सेवाओं की पूर्ति करने तथा

इन वस्तुओं एवं सेवाओं के खरीदने तथा बेचने के लिए साधनों का प्रावधान करता है

types of management

1-Production management :-

प्रोडक्शन मैनेजमेंट के अंतर्गत work analysis , मार्ग निर्धारित तथा कार्यक्रम तैयार करना quality control

और उपकरणों का चयन करना तथा manufacturing technology , planning आदि कार्य आते हैं

2-Maintenance management :

इस maintenance मैनेजमेंट के अंतर्गत कोई भी टूट-फूट अथवा मशीनों उपकरणों वाहनों तथा घरों आदि की मरम्मत करना तथा रख रखाव जैसे काम किए जाते हैं

3-Development management :-

इसमें पदार्थों के tool material और work material परीक्षण testing और निरीक्षण Inspection , tools ,

manufacturing , की नई technology आदि पर research and development किए जाते हैं

जिसे research and development भी कहते हैं

4-Purchase management :-

इसके अंतर्गत मशीन तथा, raw material , consume material , तथा उद्योग के अंदर जिन जिन बाहरी की सामानों की जरूरत पड़ती है

अथवा जो भी खरीदारी होती है वह सब purchase मैनेजमेंट के अंतर्गत आते हैं

5-Material management :-

इसके अंतर्गत रो raw material तथा finished product और tool and spare parts और उपकरण आदि आते हैं

material मैनेजमेंट t के अंदर इन सब बातों का ध्यान रखा जाता है

6-Personnel management :-

इसके अंतर्गत वर्करों का selection प्रशिक्षण तैनाती posting प्रोत्साहन incentive और वेतन Salary

स्वास्थ्य health तथा कल्याण walfare आदि का ध्यान रखा जाता है

7-Distribution management :-

इसके अंतर्गत बिक्री Sale, विज्ञापन advertisement, मार्केटिंग , व्यापार Business, आदि कार्य आते हैं

कंपनी उद्योग को चलाने के लिए इन सब का ध्यान दिया जाता है ताकि हमारा प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ सके

8-Transport management :-

इसके अंतर्गत वायु मार्ग सड़क जल मार्ग रेल मार्ग से यातायात की व्यवस्था करना

जिसमें कम से कम यातायात साधनों के कर्मियों की आवश्यकता पड़े तैयार माल की पैकिंग और शिपमेंट करने तथा हा वेयरहाउसिंग का रखरखाव आदि सम्मिलित है

9-Resource management :-

इसके अंतर्गत कच्चे माल raw material उपलब्ध कराने वाले साधनों का उपयोग सम्मिलित included है उनकी खोज करना और यातायात तथा substitute आदि आते हैं

10-Quality management :-

इसके अंतर्गत raw material से तैयार हुआ finished product सही क्वालिटी का हो इसका लेना देना सिर्फ क्वालिटी से होता है खराब प्रोडक्ट बन जाता है तो वह time cost machine manpower आदि व्यर्थ जाता हैं

11-Stress management :-

इसके अंतर्गत कर्मियों में कार एवं थकावट आदि के कारण उत्पन्न तनाव का अध्ययन तथा उसका निवारण किया जाता है

यदि और मजदूर मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से थका हुआ होता है

तो वह काम करने में से काफी कठिनाइयों होती हैं जिससे कंपनी में या किसी कार्य स्थल पर दुर्घटना घटने की संभावना होती है

12-Office management :-

इसके अंतर्गत उद्योग का पूरा लेखा-जोखा ऑफिस रिकॉर्ड के रखरखाव आदि के विभिन्न तरीके में उनका नियंत्रण और तथा दस्तावेज आदि के अंतर्गत आते हैं

13-Industrial management :-

इसके अंतर्गत उद्योग मैं मानव मशीन और मटेरियल (man , machine , material , method ) होते हैं इसके अतिरिक्त फंड भी आवश्यक है तथा industry में होने वाली activity.

 

Quality क्या है ? (What is quality in hindi)

Leave a Comment