Types of production
यदि बात करें Types of production की तो ये वस्तु की उपयोगिता ओर वस्तु किस प्रकार की जैसे size, shap, capecity आदि पर निर्भर करता है।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्शन को मुख्यतया तीन भागों में divide क्या गया है।
Types of production
1. Mass production
2. Batch production
3. Job base production
वृहत उत्पादन (Mass production)-
यह एक प्रकार का continuous production है जिसमें एक ही प्रकार का products एक ही प्रकार के plant व machine पर लगातार बनाया जाता है।
उदाहरणार्थ daily life में use होने वाले प्रोडक्ट्स जैसे साबुन, तेल, साधारण ऑटोमोबाइल पार्ट्स, नट बोल्ट इत्यादि, पैट्रोल, रसोई गैस, कोयले के पदार्थ, भवन सामग्री आदि।
इस प्रकार के उत्पादन में production planning control में रखना आसान व पसंदीदा होती है।
रो मटेरियल के समय पर सप्लाई व खरीद, मशीन tools का सही रहना, proper, maintenance आदि रहें तो कोई कठिन समस्या नहीं होती।
Mass production में use होने वाली मशीनों व प्रोडक्शन लाइन में परिवर्तन करना कठिन होता है।
Mass production एक प्रकार ही के प्रोडक्ट्स या पार्ट्स के उत्पादन को कहते हैं,
जिनका उपयोग भारी मात्रा में किया जाता है इस प्रकार के उत्पादन में प्रोडक्शन cost बहुत कम आती है।
बैच उत्पादन (Batch Production)—
एक जैसे समान (identical) products का एक fixed number में किसी special order या regular time interval पर production करना ही batch प्रोडक्शन कहलाता है।
इसमें एक बैच में एक ही प्रकार के प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाता है,
एक बैच के प्रोडक्शन निर्माण कार्य मे इंडस्ट्रीज अपनी पूरी capecity का इस्तेमाल करती है।
एक बैच प्रोडक्शन complete होने के बाद मशीन टूल्स में कुछ नए परिवर्तन कर लिए जाते हैं,
और मशीनों व प्रोडक्शन लाइन को नए बैच प्रोडक्शन के लिए तैयार कर लिया जाता है।
mass प्रोडक्शन के अपेक्षा इसमें थोड़ा परिवर्तन करना आसान होता हैं।
दबा कंपनियां हमेशा बैच प्रोडक्शन की करती हैं इसलिए वे हमेशा दबाओं पर बैच नंबर डालती है।
जिससे दबाओं की पहचान करना आसान होता हैं क्योंकि जिस बैच की दबा में कोई कमी नजर आती है,
उस बैच की दवा को तुरंत मार्किट से बापस बुला लिया जाता है या बेन कर दिया जाता है।
इसमे mass production की अपेक्षा थोड़ी अधिक लागत आती है ।
एकल उत्पादन (Unit Production/Job Base Production)—
इसे जॉब उत्पादन (job production)भी कहते हैं। जब किसी गकस्टमर के स्पेशल आर्डर पर किसी स्पेशल item या job का एक या कुछ ही संख्या में कुछ units तैयार किये जाते हैं तो उसे एकल उत्पादन कहते हैं।
इस प्रकार के उत्पाद, कोई विशेष प्रोजेक्ट, प्रोटो टाइप, कोई विशेष मशीन, इन्जन अथवा टरबाइन आदि होते हैं जो किसी special कार्य में उपयोग होते हैं ।
यह किसी स्पेशल कस्टमर के लिये ही होते हैं क्योंकि आम ग्राहक को इनकी जरूरत नहीं होती।
Aeroplane तथा ships का निर्माण, space jets का आदि इसी का निर्माण job base प्रोडक्शन हैं।
इस प्रकार के प्रोडक्शन में स्पेशल प्लांट लेआउट की जरूरत होती है, साथ ही यह बहुत खर्चीला प्रोडक्शन होता है।
यदि बैच प्रोडक्शन से इसमे अंतर की बात करें तो एकल उत्पादन और बैच उत्पादन में एक मूल अन्तर यह है कि एकल उत्पादन लगभग सदा आर्डर मिलने पर किसी स्पेशल कस्टमर के लिये बनाये जाते हैं।
जबकि बैच उत्पादन बाहर आर्डरों पर बाहरी ग्राहकों के लिए तो बनते ही हैं।
इस प्रोडक्शन का सबसे ज्यादा फायदा ये है कि इसमें समय आने पर कभी भी परिवर्तन किया जा सकता है जो maas और बैच प्रोडक्शन में आसान नहीं हैं।