Car या Bike में CC का क्या मतलब होता है?

प्रिय रीडर!

इस पोस्ट में आपको CC के संबंध में बताया गया है।

Cubic capacity (CC)

CC का मतलब Cubic capacity होता है. Cubic capacity शब्द के द्वारा गाड़ियों के इंजन की क्षमता को पता करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

कार/बाइक के इंजन की Cubic capacity को cubic centimetres (cc) में मापा जाता है। यह इंजन सिलिंडर के अंदर का एरिया होता है।

सामान्यता Bike में Cubic capacity का क्या मतलब होता है? और कितने Cubic capacity इंजन वाली कार या बाइक लेना सही रहेगा?

What is Cubic capacity/CC?

जब आप किसी कार या बाइक के शोरूम पर कार या बाइक लेने जाते हैं, तो आप वहाँ पर एक  सब्द अवश्य सुनते होंगे कि ये bike इतने CC की है, और हमे बताया जाता है कि इस गाड़ी का इंजन 100 CC का है 125CC, 150 CC, 200CC, 220CC का है या 350 CC का है.

शोरूम वाले इसके जरिए आपको इंजन की क्षमता के बारे में जानकारी देते हैं, But Engine क्योंकि इंजन जितना ज्यादा Cubic capacity का होगा वह उतना ज्यादा ही पॉवरफुल होगा।.

अधिकतर लोग इसको लेकर काफी परेशान और कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें कितने CC वाले  इंजन की बाइक को लेना चाहिए, क्योंकि कम या ज्यादा Cubic capacity का असर बाइक की परफॉर्मेंस जैसे- इंजन पावर, माइलेज और ग्राहक जेब पर पड़ता। जाने कैसे?

Performance

क्यूबिक कपैसिटी का असर गाड़ी की परफॉर्मेंस पर भी पड़ता है. इंजन कितने फ्यूल की खपत करेगा और कितनी पॉवर या कितना टॉर्क उत्पन्न करेगा है,

यह सब इंजन के Cubic capacity पर निर्भर करता है। ज्यादातर बाइक्स में 100CC से 125CC तक का इंजन इस्तेमाल किया जाता है।

क्योंकि इन बाइक्स की कीमत कम और माइलेज ज्यादा होता है। जिसके कारण इन्हें हर वर्ग का व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने लिए उपयोग करता है।

वहीं, बात करें एक स्पोर्ट्स बाइक की तो इन बाइक्स में अधिक पॉवर वाले इंजन 220cc, 350cc से लेकर 650cc या इससे अधिक Cubic capacity वाले इंजन होते हैं, क्योंकि स्पोर्ट्स बाइक में अधिक पावर वाले इंजन की आवश्यकता होती है

इसलिए इनमें ज्यादा Cubic capacity वाले इंजन लगाएं जाते हैं, क्योंकि इंजन जितने ज्यादा Cubic capacity का होगा वह उतना ही ज्यादा पावर वाला होगा।

कितने CC की बाइक सही है?

किसी भी बाइक को चुनने से पहले आपको अपनी आवश्यकताओं को समझना होगा और आप कितना पैसा खर्च कर सकते हैं।.

आपको सामान्य इस्तेमाल के लिए एक बाइक चाहिए और आपका बजट कम है, तो आप कम cc वाली बाइक ले सकते हैं, जैसे 100cc, 125cc ,लेकिन अगर ज्यादा परफॉर्मेंस वाली एक बाइक की जरूरत है,

और आपके पास एक अच्छा बजट है तो आपको एक दमदार इंजन और ज्यादा पावर वाली बाइक ले सकते हैं जैसे- 220cc, 350cc या इससे अधिक।

इन्हें भी पढ़े 👇

Car या Bike में CC का क्या मतलब होता है?
Electric Scooter लें या petrol, जाने किसमें है ज्यादा फायदा?
Antilock Breaking System क्या है? What is ABS in hindi?

Leave a Comment