Maintenance क्या है? (What is Maintenance in hindi)

Maintenance यानी रखरखाव या देखभाल। maintenance वह प्रक्रिया है जिसमें किसी यांत्रिक (mechanical), विधुत (electrical), जलगति (hydraulics) और वायवीय (pneumatic) यंत्रो (Devices) व मशीनों का रखरखाव या देखभाल की जाती है कि उसमें कोई ख़राबी या समस्या तो नहीं है और समस्या या खराबी आने पर उसे ठीक किया जाता है।
उदहारण के लिए जिस प्रकार कोई व्यक्ति अपनी देखभाल (Maintain) करता है जैसे समय पर खाना खाना, नहाना और कपड़े पहनना आदि इत्यादि जिससे वो healthy रहता है और बीमारियों से भी secure रहता है। उसी प्रकार मशीनों व रोजमर्रा की चीजें जो हमारा काम आसान करती हैं के लंबे जीवनकाल के लिए उनका maintenance किया जाता है।

अनुरक्षण का अर्थ एवं संकल्पना
(Meaning and Concept Maintenance)

अनुरक्षण का महत्व इसलिए महत्वपूर्ण है कि इसके द्वारा इंडस्ट्रीज की सभी मशीनों तथा इलेक्ट्रिक उपकरणों को क्रियाशील व उपयोगी अवस्था में कार्य करने के लिये हर समय उपलब्ध रखा जा सके। क्योंकि मशीनों इत्यादि के लगातार कार्य करने व चलते रहने के कारण मशीन के गतिशील पार्ट्स व उनके विभिन्न हिस्सों में घिसाव व टूट-फूट (wear) होती रहती है जिससे कारण मशीनों accuracy कम हो जाती है और कभी-कभी वे चलते-चलते रुक भी जाती हैं। और मशीन हमेशा के लिए खराब भी हो सकती है जिसके कारण कोई दुर्घटना हो सकती है जिसमे जान और माल दोनों को हानि पहुंच सकती है। जिसकी वजह से बार बार ब्रेकडाउन होता है। जिसकी वजह से कंपनी मालिक को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

अत: थोड़े-थोड़े अन्तराल के बाद समय-समय पर मशीनों की उचित देख-भाल एवं मरम्मत आवश्यक है। यदि आवश्यकता हो तो खराब मशीनी कंपोनेंट्स को बदल कर उनके स्थान पर नये कंपोनट्स को लगाया जाता है।

अत: हम कह सकते हैं कि ‘संयन्त्रों की मशीनों तथा उपकरणों आदि को उनकी उपयोगी वर्किंग कंडीशन तथा usefull stage में बनाये रखना ही अनुरक्षण या maintenance कहलाता हैं।’

अनुरक्षण केवल चलती हुई मशीनों के लिए ही नहीं होता, उपयोग में न आने वाली मशीनें जो कुछ समय से बन्द पड़ी का भी maintenance होता है।
क्योंकि लंबे समय तक मशीनों व टूल्स का बन्द पड़े रहने से संक्षारण (corrosion) जंग (rusting) के कारण जाम (jamming) हो सकती हैं।

अनुरक्षण विभाग (Maintenance Department)

सभी इंडस्ट्रीज में एक छोटे से लेकर बड़ा अनुरक्षण विभाग (Maintenance department) होता है, जिसमें एक मकैनिक से लेकर HOD (head of department) या मेंटेनेंस मैनेजर तक होता है। इसके अलावा इसमें कुछ दक्ष कारीगर जैसे फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, मिकेनिक तथा कुछ अन्य प्रशिक्षित, अनुभवी एवं योग्य कर्मचारी होते हैं, ये सभी उद्योग में लगे उपकरणों तथा मशीनों आदि की देखभाल और maintenance engineer को reprorting करते हैं।

संयन्त्र अनुरक्षण के उददेश्य (Objects of Plant Maintenance)

1. machine tools की capecity को बनाये रखना
2. Industries में break down से बचाना।
3. मशीन टूल्स overhanling) करना तथा उसकी यथा सम्भव अधिकतम क्षमता बनाना।
4. मशीन टूल्स का सेवा काल (service life) बढ़ाना।
5. टूट फूट को कम करना।
6. प्रोडक्शन को कम होने से रोकना।

अनुरक्षण के लाभ (Advantages of Maintenance)

1. industrial tools की सामान्य उत्पादन क्षमता बनी रहती है
2. Machines and tools की सेवा-काल (service life) बढ़ जाती है।
3. उपकरणों की कार्य भंग (break down) स्थिति से बचाव हो सकता है।
4. आवश्यकतानुसार सुधार करके मशीनों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि की जा सकती है।
5. उपकरण के हिस्सों तथा यन्त्रावली (mechanism) में टूट-फूट में कमी आ जाती है।
6. उत्पादन में वृद्धि होती है।
7. उत्पादन की quality बनी रहती है
8. उत्पादन की निर्माण लागत में कमी आती है।
9. Industry में accident तथा breakdown की स्थिति से बचाव के साथ-साथ safe work place बना रहता है।

 

इसे भी पढ़ें : Maintenance के प्रकार? (types of maintenance in hindi)

Leave a Comment