What is AutoCAD in hindi : Auto Cad क्या है?

परिचय (Introduction)-

Auto Cad एक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर है जो auto desk कंपनी का एक प्रोडक्ट है। इसका पूरा नाम Computer aided design हैं।

Auto CAD का मतलब automatic computer aided design है। यानी कंप्यूटर की सहायता से ड्राइंग को तैयार करना।

CAD is :

An Architectural planning tool.

An Engineering designing, drafting and creative tool

An Graphic design tool.

An industrial design tool.

History of Auto CAD :

ऑटोकैड 1977 के दौरान अवधारणा में आया था, तथा सन 1979 में Interact CAD नाम से इसे commercial use के release किया गया।

इसके बाद Auto desk ने इसे और विकसित किया और 1982 में माइक्रो कंप्यूटर के लिए रिलीज़ किया गया।

2010 में मोबाइल के लिए Auto CAD 360 ऐप जारी किया गया था।

Auto cad का महत्व :

पहले designer, draftsman और architect building की design और अन्य engineering structure की ड्राइंग हाथ से बनाते थे।

जिसके कारण इसमें अधिक समय और मेहनत लगती थी।

और यदि किसी ड्राइंग कुछ गलती हो जाती थी तो उसे सुधारना बहुत ही मुश्किल होता था और यदि ड्राइंग में कुछ बदलाव करना होता था, तो ये भी बहुत मुश्किल था।

कभी- कभी ड्राइंग में कुछ update या change के लिए ड्राइंग को फिर से बनाना पड़ता था।

इन सभी कारणों की वजह से प्रोजेक्ट का समय बढ़ जाता था और समय और पैसा भी बहुत खर्च होता था।

समय के साथ साथ कंप्यूटर का चलन बढ़ने लगा और नए नए सॉफ्टवेयर मार्किट में आने लगे जिनके उपयोग ने काम को बहुत आसान कर दिया।

और कंप्यूटर का उपयोग इंजीनियरिंग में designing के लिए किए जाने लगा तब से designing field में सारे काम आसानी से और जल्दी से हो जाने लगा।

आज के समय में बहुत से डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर मार्केट में उपलब्ध हैं।

जिनमें Auto CAD अपनी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

आज के समय मे building construction से पहले आर्किटटैक्ट या डिज़ाइनर के द्वारा ड्राइंग या नक्शा कम्प्यूटर पर तैयार हो जाता है।

जिससे अपने कंप्यूटर में बिल्डिंग का एक छोटा प्रोटोटाइप तैयार हो जाता है की बनने वाली बिल्डिंग कैसी नज़र आएंगी। आजकल सॉफ्टवेयर की मदद से ही बिल्डिंग सारे टेस्ट जैसे उसकी strength, anti earthquake आदि कर लिए जाते हैं

Auto CAD in detail :

उपयोगिता के अनुसार मार्किट में कई designing Software उपलब्ध हैं। जिनमे सबसे प्रिय और अधिक प्रयोग होने वाले (Software) का नाम Auto Cad है।

Cad (Computer Aided Drafting) को U.S.A की Auto Desk कम्पनी द्वारा तैयार किया गया है।
इसके प्रयोग से सारे इंजीनियरिंग स्ट्रचर की drawing तैयार हो जाती है।

इस Software में बहुत सी Commands और features हैं जो ड्राइंग को बनाने में हेल्प करते हैं।

Auto Cad में सारी Commands/Options अलग-अलग Menus में होती हैं। कुछ Commands की Shortcut keys भी होती है।

Users की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखकर इसके (Version) में कुछ बदलाव और update किए जाते हैं।

जो निम्न हैं– Auto Cad 2004, 2006, 2007, 2010, 2012, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 मार्किट में उपलब्ध हैं।

Auto CAD का उपयोग करने के लिए उसे अपने कंप्यूटर में install करना पड़ता हैं, जिसके लिए
Auto cad के premium version और student version होते हैं।

student version student के लिए 1 से 3 साल तक फ्री मिलता है।

और premium version जिसका उपयोग commercial industries में किया जाता उसका auto desk company से लाइसेंस लेना पड़ता है जिसके वार्षिक शुल्क (Annual charge) देना पड़ता है।

Cad का प्रयोग करना बड़ा आसान है। कोई भी (User) जिसे construction process और engineering drawing से संबंधी Technical जानकारी है,

वह कुछ ट्रेनिंग लेकर इसे आसानी से Operate कर सकता है।

किसी Customer को अपने घर का नक्शा तैयार करवाना हो तो auto cad की हेल्प तैयार किया जाता है व Customer को घर का Map तुरंत ही मिल जाता है।

और वह घर बनाने से पहले ही जान लेता है कि घर तैयार होने के बाद कैसा दिखाई देगा।

Auto Cad से Drawing work में तेजी और accuracy आ गई है।

Advantages of Auto Cad-

यह निम्न प्रकार से हैं-

1. Auto Cad से ड्राइंग का काम बहुत तेजी से हो जाता है।

2. Drawing work 100% Accuracy के साथ किया जा सकता है।

3. Auto Cad के प्रयोग से time की बचत होती हैं।

4. Drawing किसी प्रकार कोई update करना हो तो अन्तिम समय बदलाव किए जा सकते हैं।

5. किसी drawing में कोई गलती हो जाये तो उसे आसानी से एयर जल्दी दूर किया जा सकता है।

6. Cad में कुछ ऐसे feature/symbol आदि होते हैं जिनका प्रयोग बार-बार हो रहा तो उसे Copy – Paste के द्वारा करके समय बचाया जा सकता है।

7. ऑटोकैड के द्वारा तैयार ड्राइंग एक आम इंसान भी आसानी से समझ समझ सकता है।

USAGE OF Auto CAD

CAD का उपयोग 2D और 3D design बनाने के लिए Civil, Mechanical, Electrical और Architecture design जैसे Interior & exterior के लिए किया जाता है।

इसके अलावा किसी भी प्रकार का layout, building plan, mechanical parts की ड्राइंग बनाई जा सकती है।

WHAT IS WORKSPACE?

Auto cad में जिस स्थान पर ड्राइंग को बनाया जाता है उसे workspace कहते हैं।

Workspace बहुत से commands and tools sets के साथ drawing निर्माण कार्य करने के लिए एक मंच या platform प्रदान करता है।

CAD में workspace basic user interface है, जिसमें सभी controls और commands होते हैं। जिनका use drawing बनाने में किया जाता है।

जब कोई user पहली बार auto cad को open करता तो सबसे पहले defaultly workspace ही दिखता है।

AutoCAD में work के अनुसार निम्न workspace होते हैं।

1. 2D Drafting & Annotation
2. 3D Modeling
3. 3D Basic
4. Auto CAD Classic

उदाहरण के लिए समझे,

अगर हमें 3D मॉडल ड्राइंग बनाना है, तो हम 3D मॉडलिंग (3D Modeling) का उपयोग कर सकते हैं।

3D Modeling workspace हमें केवल 3D-संबंधित टूलबार, मेनू और पैलेट प्रदान करता है।

और अन्य workspace से संबंधित टूलबार, मेनू और पैलेट छुपाता है जिनकी हमें 3D मॉडलिंग के लिए आवश्यकता नहीं होती है।

इसी प्रकार 2D Drafting & Annotation में 2D संबंधित टूलबार, मेनू और पैलेट हमारे काम के लिए उपलब्ध स्क्रीन पर उपलब्ध होते हैं।

ड्राइंग आवश्यकता के आधार पर, टूल और पैलेट के साथ एक choose workspace को संशोधित कर सकते हैं,

और इसे सेव कर सकते हैं ताकि भविष्य में आसानी से इसका पुनःउपयोग किया जा सके।।

What is SolidWorks in hindi : SolidWorks क्या है?

What is AGV in hindi : AGV क्या है?

1 thought on “What is AutoCAD in hindi : Auto Cad क्या है?”

Leave a Comment