Production क्या है (What is production in hindi) Production factor

What is production

Production एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस के द्वारा रो मटेरियल को उपयोगी उत्पाद में कन्वर्ट किया जाता है।

अथार्त

Defination of production

उत्पादन एक निर्माण प्रक्रिया है जिसमें कच्चे माल या इनपुट को आउटपुट या तैयार माल या उत्पादों में बदला जाता है।

दूसरे शब्दों में, इसका अर्थ मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस का अंतिम रिजल्ट।

उत्पादन का क्या अर्थ है?

Production का meaning उत्पादित वस्तुओं से भी हो सकत है।

उदाहरण के लिए, कुछ इंडस्ट्रीज तथा उसमें प्रोड्यूस होने वाले प्रोडक्ट्स के एक सेट को प्रोडक्शन कहते हैं।

अगर किसी bike का निर्माण करने वाली automobile industries की बात करें, तो इस इंडस्ट्रीज में 1 घण्टे या 1 दिन या 1 महीने में जितनी bikes का निर्माण होगा उसे घण्टे या 1 दिन या 1 महीने का प्रोडक्शन कहेंगे।

What is DPR : DPR kya hai?

एक दिन में जितना production या वस्तुओं का निर्माण होता है उसकी रिपोर्ट को DPR यानी Daily production report कहते है।

Four factors of production in hindi

अर्थशास्त्रीयों (economists) ने production के कारकों को चार श्रेणियों में विभाजित किया है जो कि इस प्रकार हैं।

Production

1. Land
2. Labour
3. Capital
4. Entrepreneurship

Land :

उधोगों को स्थापित करने के लिए जमीन का होना अति आवश्यक है क्योंकि सारे निर्माण कार्य जमीन पर ही किये जाते हैं।

किसी भी स्थान पर जमीन को खरीदने से पहले ये निश्चित किया जाता है

कि वहाँ पानी, विजली, transportation, टाउन व किसी बड़े शहर से canectivity अच्छी होनी चाहिए।

ताकि उस उधोग में कार्य करने वाले श्रमिक सहीसुविधाओं का लाभ उठा सके और उधोग में निर्मित होने वाले उत्पाद को ग्राहकों तक पहुँचाया जा सके।

Labour :

किसी भी प्रकार के कार्य को करने के लिए श्रमिकों (manpower) की ही जरूरत होती है।

manpower के बिना कोई भी कार्य आसान नहीं होता है। ये नही की हम अपना सारा वर्क मशीनों या रोबॉट के द्वारा करा लिया जाएगा

मशीन या रोबोट को ऑपरेट करने के लिए भी मैन पॉवर की जरूरत होती है।

Production

Capital :

पूंजी प्रोडक्शन के four factor में से सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है, पूंजी (capital) किसी भी कार्य को करना सम्भव ही नहीं।

कोई व्यक्ति नया उधोग या स्टार्टअप की सुरुआत करने की तभी सोचेगा जब उसके पास कुछ न कुछ धन होगा।

क्योंकि इंडस्ट्रीज की सुरुआत से लेकर उसमें निर्मित होने वाले उत्पादों पर बहुत सी प्रकार की direct और indirect cost आती हैं, जिसके लिए कैपिटल की ही जरूरत होती है।

Production

Entrepreneurship :

उद्यमिता (Entrepreneurship) एक Business enterprises (new start-up) को विकसित करने, व्यवस्थित करने और चलाने की क्षमता और excitement है।

अथार्त नए व्यवसायों की शुरुआत को ही उद्यमिता (Entrepreneurship) कहते है।

Production

सरल शब्दों में

पिछड़े, ग्रामीण इलाकों व अविकसित क्षेत्रों में जहाँ कोई उधोग न हो ऐसे स्थान पर किसी नये उद्योग धन्धे स्थापित करने या

किसी अन्य नवीन उद्योग व्यवसाय को प्रारम्भ करने का साहस व उपक्रम या तैयारी करने को उद्यमियता अथवा उद्यमशीलता कहते हैं।

इस कार्य में स्वतः प्रेरणा (initiative) नेतृत्व (leadership), साहस, धैर्य एवं जोखिम उठाने (risk taking) की क्षमता की आवश्यकता होती है।

उद्यमशीलता केवल वस्तु का उत्पादन करने या उत्पाद तैयार करने तक ही सीमित नहीं होती,

इसके अन्तर्गत वस्तु का विक्रय व्यापार एवं बाजार का रुख और सेवा (services) इत्यादि भी शामिल होती हैं।

Leave a Comment